EMAIL DIRECT MARKETING
WATCH FULL VIDEO OF EMAIL MARKETING CREATED BY VIBRANT RAJASTHAN
यह ईमेल मार्केटिंग का दूसरा भाग है, अधिक जानकारी के लिए पहले भाग को फॉलो करे |
अब हम देखेंगे कि किस तरीके से हम यूजर को ऑटो रिस्पांस कर सकते हैं जैसे ही यूजर सब्सक्राइब करें तो उसको रेस्पॉन्स में हमारे ईमेल ID से मेल चला जाए उसके बाद जब भी हम चाहे एक निश्चित समय में यूजर की ईमेल ID पर हम मेल भेज सकते हैं एक निश्चित समय तय करने के बाद, इसके लिए हमें टाइम शेडूल सेट करना पड़ेगा तो आइए देखते हैं |
aweber के होम पेज पर जाकर लिस्ट ऑप्शन में लिस्ट सेटिंग सेलेक्ट करेंगे जिसमें बेसिक इनफार्मेशन के अंदर जो हमने पहले इंफॉर्मेशन डाली थी वह हमे शो हो जाएगी जिसके अंदर लिस्ट नेम लिस्ट डिस्क्रिप्शन फॉर्म नेम ईमेल एड्रेस जिस ईमेल एड्रेस के द्वारा यूजर को रेस्पोंस जाएगा, यहां पर ईमेल एड्रेस बहुत इंपोर्टेंट है आप यहां अपने डोमेन प्रोवाइडर ईमेल अकाउंट का यूज़ करते हैं तो ज्यादा बेहतर होता है यदि डोमेन अकाउंट का ईमेल एड्रेस नहीं है तो जीमेल अकाउंट का ईमेल एड्रेस मैं आपको सजेस्ट करूंगा पर आप हॉटमेल और आउटलुक के ईमेल एड्रेस को अवॉइड करें |
अब आप ऊपर मैसेजेस मीनू पर क्लिक करके ईमेल टेंपलेट मैनेजर पर क्लिक करें यहां पर आप अपना ईमेल टेंपलेट बना सकते हैं जो कि आप यूजर को ईमेल में भेजना चाहते हैं क्रिएट ए मैसेज बटन में आप ड्रैग एंड ड्रॉप ईमेल बिल्डर ऑप्शन बटन पर क्लिक करे इसमें आप अपना ईमेल टेंपलेट रेडी कर सकते हैं इस में टेंपलेट नेम दे सकते हैं आप और नीचे अपना टेंपलेट डिजाइन कर सकते हैं इसमें एडिट बॉक्स में जाकर हैडर एंड फुटर रेडी कर सकते हैं लिंक टेक्स्ट बना सकते हैं फॉलो ऑप्शन ऐड कर सकते हैं इसमें फेसबुक ट्विटर अकाउंट के लिंक ऑफ वेट कर सकते हैं इमेज ऐड कर सकते हैं लोगों ऐड कर सकते हैं पूरा ईमेल टेंपलेट आप अपने हिसाब से डिजाइन कर सकते हैं
राइट साइड में मैसेज प्रॉपर्टी बॉक्स के अंदर करंट टेंपलेट में टेंपलेट बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद दूसरी स्क्रीन खुलेगी जिसमें राइट साइड में माय टेंपलेट बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद जो भी टेंपलेट डिजाइन हमें सेलेक्ट करनी है उस पर क्लिक कर देंगे नेक्स्ट स्क्रीन ओपन होएगी उस पर अप्लाई बटन पर क्लिक कर देंगे जिससे की हम टेंपलेट डिजाइन के अकॉर्डिंग हमारा ईमेल टेंपलेट डिजाइन कर सकते हैं और लेफ्ट साइड में दिए गए प्रॉपर्टी को ड्रैग और ड्राप करके हमारा ईमेल टेंपलेट बना देंगे इसके अंदर हम पर्सनल लाइफ बटन का यूज करके स्टार्ट कर सकते हैं जिसके अंदर स्टार्ट लाइन हेलो फर्स्ट नेम सेलेक्ट करेंगे उसके बाद लेफ्ट साइड में प्रॉपर्टी ऑप्शन है जिसमें आर्टिकल इमेजेस वीडियोस फॉलो प्रोडक्ट एंड मैनी मोर ऑप्शन को सेलेक्ट करके ड्रग्स एंड ड्राप करके ईमेल टेंपलेट क्रिएट कर लेंगे उसके बाद हम नीचे राइट साइड में सेव बटन पर क्लिक कर देंगे |
उसके बाद नेक्स्ट विंडो पर क्लिक ट्रैकिंग पर चेक बॉक्स में टिक करके सेव एंड एग्जिट बटन पर क्लिक करेंगे चेक बॉक्स मैं टिक करने से आपको यह पता लगेगा कि कितने लोगों ने आपके ईमेल पर क्लिक किया है वह स्पार्म स्कोर चेक कर सकते हैं कि आप के बनाए हुए ईमेल में कोई कमी थी या नहीं इसी तरीके से हम किसी भी यूजर जिसने सब्सक्राइब किया है उसके इमेल पर हम 7 से 8 ईमेल शेडूल कर सकते हैं क्योंकि यदि आप कोई प्रोडक्ट सेल कर रहे हो तो यूजर किसी भी प्रोडक्ट को परचेस करने के लिए डिसीजन लेने में काफी समय लेते हैं इसी वजह से 7 से 8 ईमेल हम बनाकर के डिफरेंट टाइम पीरियड में यूजर के लिए शेड्यूल करके रख सकते हैं |
यह प्रोसेस हमें सिर्फ एक बार करने की आवश्यकता है उसके बाद जब भी कोई नया यूजर सब्सक्राइब करेगा उसका ईमेल ID हमारे लिस्ट में ऐड होएगा तो उस को उस टाइम शेड्यूल के अकॉर्डिंग अपने आप ईमेल सेंड हो जाएगा क्योंकि उसका ईमेल ID सब्सक्राइब करने पर हमारी लिस्ट में ऑटोमेटिकली ऐड हो जाएगा और जो ईमेल ID ऐड हुआ है उसै ईमेल औटोमाटिकली सेंड हो जाएगा |
स्टार्टिंग के 3 से 4 ईमेल में अपने प्रोडक्ट को ऑफर नहीं करें यूजर का ट्रस्ट जीतने के लिए स्टार्टिंग के ईमेल होने चाहिए, अब हम देखते हैं कि किस तरीके से दूसरे ईमेल को यूजर को सेंड करने के लिए शेड्यूल बनाते हैं और ब्रॉडकास्ट करते हैं उसके लिए हमें ऊपर मैसेज पर क्लिक करना होगा उसके बाद ब्रॉडकास्ट पर क्लिक करना होगा उसके बाद ड्रैग एंड ड्रॉप ईमेल बिल्डर बटन पर क्लिक करना होगा इसी तरीके से ईमेल टेंपलेट को पहले की तरह डिजाइन करके 1 फिक्स टाइम पीरियड में शेडूल करके हम रख सकते हैं ताकि उस टाइम पीरियड के अकॉर्डिंग हमारी लिस्ट में जो भी ईमेल Id सब्सक्राइब हो रही है व् साइनइन हो रही है उसे उस टाइम पीरियड में ईमेल ऑटोमैटिकली सेंड हो जाए इसी तरीके से हमारा ईमेल टेंपलेट क्रिएट करने के बाद सेव एंड नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देंगे उसके बाद शेयरिंग स्क्रीन ओपन होगी उसमे यदि आप सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं तो कर सकते हैं अन्यथा डू नोट पोस्ट दिस मैसेज सेलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें उसके बाद पब्लिक स्क्रीन ओपन होगी जिसमें सेंड टू सेगमेंट के अंदर ऑल सब्सक्राइबर सेलेक्ट करें और राइट साइड में शेडूल के अंदर अपने ईमेल को सेंड करने के लिए शेडूल क्रिएट करें यह सब होने के बाद सेव मैसेज बटन पर क्लिक कर दें यह आपका ईमेल मार्केटिंग के लिए प्रोसेस पूरा हो गया मैं आशा करता हूं आप इस प्रोसेस को अच्छे से समझ गए होंगे और इसके द्वारा ईमेल मार्केटिंग अच्छे से कर सकते हैं धन्यवाद |

Email marketing is good as it will be a great source of viewers pf your website. It is also responsive way of getting direct reply from the viewer. I wil apply this to my blogsite : www.tipsandguidesinatravel.blogspot.com
ReplyDeleteIt's a very good subject to blog about. Good article!
ReplyDeleteThis letter is the slightest expensive AND best bit of promoting you can compose, without exception. newsletter design
ReplyDelete